एक सप्ताह में लोडशेडिंग से मिलेगी मुक्ति - बिजली जीएम

 

धनबाद सर्कल को मिला 37 करोड राजस्व का लक्ष्य

धनबाद एरिया बोर्ड के बिजली महाप्रबंधक हरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में धनबाद सर्किल की राजस्व समीक्षा बैठक मिश्रित भवन के जीएम सभागार में हुई। बैठक में बिजली जीएम हरेंद्र कुमार सिंह ने धनबाद सर्कल को दिसंबर माह के लिए 37 करोड़  राजस्व का लक्ष्य दिया। उन्होंने बिजली अधिकारियों को शत प्रतिशत बिलिंग के साथ बिजली चोरी के खिलाफ रेड अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया।

यूजी केबलिंग काम को मिलेगा एक्सटेंशन

बैठक में जिले में चल रही प्रोजेक्ट की समीक्षा भी हुई। अंडरग्राउंड केबल के काम में तेजी लाने का निर्देश एजेंसी को दिया गया। जेएसपी एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि यूजी केबल का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। बचे कामों को पूरा करने के लिए बोर्ड स्तर से एजेंसी को एक्सटेंशन मिलने की उम्मीद है।

एक सप्ताह में डीवीसी के लोडशेडिंग से मिलेगी मुक्ति

सुबह और शाम डीवीसी की लोड शेडिंग पर बिजली जीएम ने कहा कि डीवीसी के पावर ट्रांसफार्मर में खराबी और जनरेशन की समस्या कारण लोडशेडिंग हो रही है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की एक सप्ताह में शहर को लोडशेडिग से मुक्ति मिलेगी। मौके पर अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप, डीजीएम रेवेन्यू गौतम मुखर्जी, कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ,शैलेंद्र भूषण तिवारी, मृणाल गौतम, सहायक अभियंता इरफान खान और बिजली एजेंसी से जुड़े लोग मौजूद थे।

Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने