जीवन ज्योति के बच्चों को मिला स्मार्ट स्टिक


 

 जीवन ज्योति के बच्चों को मिला स्मार्ट स्टिक

धनबाद ।रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में रोटरी क्लब के द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्ट स्टिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के पूर्व जिलापाल राजन गंडोत्रा जी ने बताया कि वल्लभ युवा संगठन  के सहयोग से रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा आज ब्लाइंड बच्चों ये स्मार्ट स्टिक प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परमपूज्य गुरुजी श्री व्रजराजकुमार  द्वारा स्थापित ये संगठन धर्मार्थ एवं लोगों के सेवार्थ कार्य करती है। महारज जी ने 1 लाख दृष्टिबाधित लोगों को ये स्मार्ट स्टिक निशुल्क वितरण करने का बीड़ा उठाया है। उसी क्रम रोटरी क्लब भी इस जनसहयोग कार्य मे अपनी भूमिका निभाते हुए बिहार और झारखंड में ब्लाइंड लोगों को ये स्मार्ट स्टिक प्रदान करेगी। जिस किसी को भी ये स्मार्ट स्टिक चाहिए वे बेकारबांध, धनबाद स्थित  जीवन ज्योति से इसे प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने इस स्मार्ट स्टिक की खासियत बताते हुए कहा कि इसमें एक सेंसर गैजेट लगा हुआ है जिसके मदद से 2 से 6 मीटर की दूरी में यदि कोई भी अवरोध ब्लाइंड पर्सन के रास्ते मे होगा वो वाइब्रेटर के द्वारा स्टिक को इस्तेमाल करने वाले दृष्टिबाधित व्यक्ति को पता चल जाएगा जिससे वो व्यक्ति निर्बाध रूप से बिना किसी दुर्घटना के आवागमन कर पाएँगे। रोटरी क्लब के अध्यक्ष  दीपक अग्रवाल ने बताया कि आज ब्लाइंड रिलीफ सोसायटी के 17 एवं जीवन ज्योति के 1 बच्ची को ये स्मार्ट स्टिक प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि ये ब्लाइंड पर्सन्स के मोबिलिटी में एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।। आज के कार्यक्रम में दीपक अग्रवाल(अध्यक्ष, रोटरी क्लब), अंजू गंडोत्रा,(कोषाध्यक्ष, रोटरी क्लब),  राजन गंडोत्रा,  चरणजीत सिंह, वीरेश दोशी (सचिव, ब्लाइंड रिलीफ सोसाइटी),  शिल्पा रस्तोगी (अध्यक्ष, इनरव्हील  क्लब),  नीता सिन्हा, अपर्णा दास (प्राचार्या, जीवन ज्योति) एवं जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने