हीरो राजन कुमार ने मुंबई में मनाया हिन्दी दिवस।
मुंबई।हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा राजभाषा हैं और विश्व में चौथी भाषा में गिनी जाती हैं।हिंदी दिवस पर हीरो राजन कुमार ने कहा कि हिन्दी भारत की बिंदी हैं,जय हिन्द,जय हिन्दी।विश्व के लोगों को हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई।फ़िल्म निर्माता हीरो राजन कुमार ने संगीतकार राकेश त्रिवेदी और सारेगामापा की विजेता नेहा राजपाल के साथ अलका याग्निक के अंधेरी वाले स्टुडियो में हिंदी सांग की रिकॉर्डिंग करते हुए हिन्दी दिवस समारोह मनाया।जो कि कबीले तारीफ़ हैं।हीरो राजन कुमार ने अपने गीत,गजल और कविताओं को सुना कर सब का मन प्रसन्न कर दिया।सच में हिन्दी हैं हम वतन हैं हिंदुस्तान हमारा।
Tags:
Entertainment
