लटानी पंचायत के मुखिया ने नीट के सफलतम छात्र विवेक कुमार दत्ता को किया सम्मानित।


लटानी पंचायत के मुखिया ने नीट के सफलतम छात्र विवेक कुमार दत्ता को किया सम्मानित।

पूर्वी टुंडी।लटानी पंचायत के मुखिया मोहम्मद ऐनुल हक ने अपने गांव समेत पूरे पंचायत और पूर्वी टुंडी प्रखंड का नाम रोशन करने वाले नीट के सफलतम छात्र विवेक कुमार दत्ता को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुखिया मोहम्मद ऐनुल हक ने बताया कि यह काफी गर्व की बात हैं कि मैं लटानी पंचायत का प्रतिनिधित्व करता हूँ और विवेक भी इसी पंचायत का मेधावी छात्र हैं। उन्होंने विवेक से उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके माता-पिता को भी भविष्य में मदद करने का भरोसा दिलाया।विवेक के पिता दिनेश दत्ता ने भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि गुरुजनों और अभिभावकों के सहयोग और आशीर्वाद से उनका बेटा नीट जैसी परीक्षा में सफल होकर नाम रोशन किया हैं और मां-बाप के उम्मीदों पर रोशनी जलाई हैं।इस मौके पर मुखिया के साथ जितेन कुमार दास,कन्हाई चन्द्रा,असीत दत्ता आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने