अंडरपास टू लेन करवाने को लेकर ग्रामीणों ने विधायक व जिप सदस्य को सौंपा ज्ञापन


अंडरपास टू लेन करवाने को लेकर ग्रामीणों ने विधायक व जिप सदस्य को सौंपा ज्ञापन।

बौआ कला : रविवार को बौआ कला उत्तर पंचायत के ग्रामीणों ने मुखिया भीम लाल रजक के नेतृत्व में बड़की बौआ रेलवे फाटक अंडरपास टू लेन करवाने को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं जिप सदस्य मो. इसराफिल को ज्ञापन सौंपा।

टुंडी विधायक ने इस पर पहल कर त्वरित कार्रवाई करते हुए धनबाद मंडल रेल प्रबंधक को पत्र के माध्यम से अंडरपास टू लेन बनाने की अनुशंसा की।जिस पर ग्रामीणों ने टुंडी विधायक को धन्यवाद दिया।

वहीं जिप सदस्य मो. इसराफिल ने भी ग्रामीणों के इस समस्या पर आश्वस्त किया कि वे इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो,इसके लिए यथासंभव प्रयास करेंगे।

बता दें कि वर्तमान में बड़की बौआ रेलवे फाटक अंडरपास वन लेन में बनाया जा रहा हैं।चूंकि,दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण,स्कूली बच्चें,सरकारी - गैर सरकारी कामकाजी लोग सहित अन्य प्रतिदिन इस रास्ते का प्रयोग करते हैं।ग्रामीणों का कहना हैं कि वन लेन से आवागमन में दिक्कत होगी और दुर्घटना की संभावना भी बनी रहेगी।इस कारण से अंडरपास टू लेन करवाने की मांग हैं।

मौके पर मुखिया भीम लाल रजक,मो. आजाद,संतोष रवानी,मो. सरवर आलम,साबिर हुसैन,राजेंद्र महतो सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने