प्रथम वीर शहीद सदानन्द झा के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
बोकारो : चन्दनकियारी प्रखंड के सदानन्द झा चौक पर शहीद सदानन्द झा स्मारक समिति की ओर से झारखण्ड अलग राज्य के आन्दोलनकारी प्रथम वीर शहीद सदानन्द झा के शहादत दिवस पर सोमवार को सदानन्द झा चौक चन्दनकियारी में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।अध्यक्षता भुखाली महाथा व संचालन राजीव रंजन झा ने किया।वहीं जगन्नाथ रजवार ने कहा कि क्षेत्र में शोषण जुल्म के खिलाफ और झारखंडियों के सर्वांगीण विकास के लिए झारखण्ड अलग राज्य आन्दोलन में 1974 को शहादत देने की शुरुआत कर सैंकड़ो शहादत के बाद झारखण्ड राज्य का सिर्फ व सिर्फ मानचित्र ही मिला।मौके पर परमेश्वर महतो ,शिबु राय ,मनोज महतो ,दिगम राय ,सिमन्त रजक ,पवन दास ,चण्डी दे ,मनबोध मिश्रा ,सुभम कुमार सिन्हा आदि शामिल हुए।
Tags:
Bokaro
Bokaro News Hindi
Bokaro News Today Hindi
Dainik Johar News Jharkhand
death anniversary
Sadanand Jha
