झारखण्ड के प्रथम शहीद सदानंद झा को दी गई श्रद्धांजलि

 झारखण्ड के प्रथम शहीद सदानंद झा को दी गई श्रद्धांजलि

गोमो : टुण्डी विधानसभा अंतर्गत तोपचांची प्रखण्ड के गोमो में झारखण्ड के प्रथम शहीद सदानंद झा के 51वाँ शहादत दिवस के अवसर पर झामुमो के वरीय नेता रमेश टुडू एवं रतिलाल टूडू ने शहीद सदानंद झा के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।साथ में महालाल सोरेन, संजय मरांडी, शंकर हेम्ब्रम,महेंद्र किस्कू, शिवलाल हांसदा,अर्जुन भूईयाँ,संजय रजवार,सहजाद अंसारी,राजेश यादव,जाहिद कुरैसी,पारस ठाकुर,बबलू बास्की,रितिक सिंह,कृष्णा चौहान,छोटू महतो सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने