मतदान प्रतिशत बढ़ाने में किन्नर समाज प्रदान करेगा सहयोग
धनबाद : लोकसभा चुनाव 2024 में झरिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में किन्नर समाज सहयोग प्रदान करेगा। इस संबंध में स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त रवि राज शर्मा के नेतृत्व में रविवार को अधिकारियों की टीम ने जामाडोबा स्थित झारखंड प्रदेश किन्नर समाज की अध्यक्ष छमछम देवी से उनके आवास पर मुलाकात की।
इस संबंध में नगर आयुक्त ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रविवार को अधिकारियों की टीम ने झारखंड प्रदेश किन्नर समाज की अध्यक्ष छमछम देवी और श्वेता किन्नर से उनके आवास पर मुलाकात की।
उन्होंने कहा झरिया में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नगर निगम के हर कर्मी व्यापक रूप से जनसंपर्क कर रहे हैं। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक कर रहे है। सहायक नगर आयुक्त और सिटी मैनेजर को बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक करने के लिए निर्देशित किया है।
मौके पर झरिया विधानसभा की एआरओ सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, झरिया विधानसभा क्षेत्र के एईआरओ सह अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, बीएलओ मिथलेश विश्वकर्मा, मधुसूदन प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
