अभिनेता केडी का होली गीत रील्स ट्रेंडिंग टॉप 13 में

 अभिनेता केडी का होली गीत रील्स ट्रेंडिंग टॉप 13 में


धनबाद : अभिनेता केडी का होली गीत होलिका दहन रील्स ट्रेंडिंग टॉप 13 में हैं।ज्ञात रहें होली के मौके पर केडी के चार गाने अलग - अलग म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ हैं।जिसकी  गायिका अंकिता सिंह और गायक अनिल चौधरी हैं।गायिका अंकिता सिंह का गाया गीत ही ट्रेंडिंग पर हैं।साथ में अभिनेत्री प्रतिमा और मोना ने काम किया हैं।गीत ट्रेंडिंग होने पर केडी ने खुशी व्यक्त करते हुए दर्शकों व श्रोताओं को धन्यवाद दिया और निवेदन किया कि ऐसे ही प्यार आशीर्वाद बनाए रखें।गीतों की शूटिंग सासाराम और धनबाद में की गई हैं।जिसके निर्देशक केडी,डीओपी मुकेश मौर्या व प्रकाश रंजन हैं।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने