धनबाद जिला चंद्रवंशी समाज का होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न
धनबाद : रविवार को धनबाद जिला चंद्रवंशी परिवार ने लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन में होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया।इस समारोह में धनबाद जिले के सभी प्रखंडों से लोगों ने भाग लिया।कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा पार्टी की टीम ने एक से बढ़कर एक होली के गीतों पर लोगों को नाचने एवं झूमने पर मजबूर कर दिया।कलाकारों ने होली के गीतों की झड़ी लगा दी। समाज के लोगों ने होली का जमकर आनंद उठाया।आयोजक समिति की और से समारोह में आये सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। समाजसेवी एवं लोकसभा प्रत्याशी जगदीश रवानी को पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार रंजन ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ - साथ गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सुभाष चंद्र रवानी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।लोकसभा प्रत्याशी जगदीश रवानी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज में काफी जागरूकता आयी है,लोग जगे हैं। हमारा समाज चाहे राजनीतिक क्षेत्र में हो या फिर सामाजिक क्षेत्र में वे निरंतर आगे बढ़ रहे है व अपनी पहचान बना रहे है।सांसद प्रतिनिधि सुभाष चंद्र रवानी ने कहा कि हमलोग बहुसंख्यक होने के बाद भी राजनीतिक क्षेत्र में पीछे है।इस पर हमलोगों को काम करना करना होगा और समाज के लोगों को एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ना होगा। राजनीतिक क्षेत्र में हमारे लोग अधिक से अधिक भाग ले सके।चंद्रवंशी समाज के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार रंजन ने कहा कि हमारा हमेशा यही उद्देश्य रहा है कि समाज के लोगों को कैसे एक मालाओं में पिरोकर संगठित किया जाये।इसका प्रयास हमेशा रहती है।श्री रंजन ने जिले के कोने-कोने से आए इस समारोह में सभी को तहे दिल से धन्यवाद दिया।समाजसेवी रंजीत कुमार ने कहा कि होली मिलन समारोह एक भाईचारा का पर्व है।जहां पर लोग एक दूसरे से गिला शिकवा को भुलाकर अबीर गुलाल में एक रंग में रंग जाते हैं और एक दूसरे से मिलकर अपनी खुशी का इजहार करते है।चंद्रवंशी समाज के पूर्व महासचिव अमरजीत कुमार ने कहा कि होली मिलन समारोह के माध्यम से हमलोग मिलते हैं और अपनी एकता का परिचय देते हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने में छोटू सिन्हा चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष राजीव रवानी,विजय हरिओम, कुणाल कुमार, आकाश रवानी, राजेश कुमार, मुकेश कुमार चंद्रवंशी सिंगर, जोराखन सिंह, संजय कुमार रवानी, गौतम कुमार रवानी ,श्रवण राम, चमारी राम,पिंटू रंजन,पिंटू रवानी सहित सैकड़ों चंद्रवंशी शामिल थे।
