डिनोबिली स्कूल में बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के संपन्न धनबाद। डिनोबिली स्कूल, चंद्रपुरा में त्रिदिवसीय बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के द्वारा प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति पर प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रिंसिपल एंथोनी स्वामी, वाइस प्रिंसिपल सबासटीन होरो, स्काउट हेड अमित बोस, बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के सचिव पप्पू पंडित मुख्य प्रशिक्षक रिकी कुमार साव, प्रबंधक मिथिलेश कुमार, गाइड शिक्षिका शीतल कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत 24 सितंबर 2022 को शुरू हुआ प्रथम दिन सभी बच्चों को स्काउट एंड गाइड के नियमों को बताया गया तत्पश्चात योग, प्राणायाम, आसन का अभ्यास भी कराया गया। सभी स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों को ट्रैकिंग के लिए ले जाया गया। ट्रैकिंग टीम को रवाना विद्यालय के प्रिंसिपल एंथोनी स्वामी ने किया । प्रथम दिन स्काउट के छात्र- छात्राओं को नेचर कलेक्शन के बारे में भी बताया गया ताकि इन जड़ी-बूटियों को प्राप्त कर इन से होने वाले फायदे विद्यार्थी जान सके। प्रशिक्षण के दूसरे दिन स्काउट छात्र- छात्राओं को योग, गैजेट, मार्च पास्ट, परेड, ड्रिल, गांठ बांधनाआदी का बारीकी से अभ्यास कराया गया। साथी छात्र छात्राओं ने यह भी जाना कि स्काउट एंड गाइड दिनचर्या का एक स्वरूप होना चाहिए जो प्रतिदिन सभी लोगों के जीवन में अनुशासन का कैसे पालन हो उसके बारे में भी बारीकी से समझाया गया। जब हम अनुशासित रहेंगे तभी हम अपने समाज अपने गांव अपने प्रदेश अपने देश में राष्ट्र के प्रति समर्पित हो सकते हैं। तीसरे दिन के प्रशिक्षण अवधि के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तत्पश्चात पिछले 2 दिनों से प्रशिक्षण में विभिन्न तरह के किए जा रहे स्काउट एंड गाइड से संबंधित जानकारी को दिखलाया गया। सभी स्काउट के छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण समाप्ति के पूर्व तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि एंथोनी स्वामी की उपस्थिति में दिया गया। रोज,जासमीन एवं लिली ग्रुप को मेडल भी दिया गया। प्रशिक्षण समाप्ति पर मुख्य अतिथि एंथोनी स्वामी ने कहा कि आज बच्चे जिस तरह से अपने अनुशासन में ना रह कर अपना तो नुकसान कर ही रहे हैं समाज का भी नुकसान पहुंचा रहे हैं निश्चित रूप से बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड संस्था के द्वारा जो प्रशिक्षण देकर छात्र एवं छात्राओं को स्काउट में प्रशिक्षित किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है। इससे बच्चों के अंदर कमजोरी समाप्त होगा, शारीरिक क्षमता का विकास होगा, बच्चों का मन एकाग्र होगा। साथ ही साथ जब बच्चों का तन और मन स्वस्थ होगा तब हमारा राज्य हमारा देश में राष्ट्रीयता की भावना प्रेरित होगा। इसलिए स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण सभी छात्र छात्राओं के लिए बहुत ही अनिवार्य है इसे सभी विद्यालयों में आवश्यक करना चाहिए। प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं स्काउट के भैया बहनों को कई ग्रुप में बांट कर लोटस, जसमीन, लिली जैसे स्काउट भैया को महात्मा गांधी, चंद्र शेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस ,भगत सिंह जैसे ग्रुप में बैठाकर छात्र एवं छात्राओं को लीडर बनाया गया। स्काउट बचपन से ही छात्र एवं छात्राओं को लीडरशिप करने के लिए प्रेरित करता है।
Tags:
Scout and guide
