राष्ट्रीय नवयुवक संघ कमिटी द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन
बोकारो : स्वर्गीय राजेश सिंह की पुण्यतिथि के उपलक्ष में राष्ट्रीय नवयुवक संघ कमिटी द्वारा बोकारो के बालीडीह सिंह टोला में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम उनके चित्र पर मल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसमें निर्णायक की भूमिका में कोरियोग्राफर व अभिनेता जीडी कुमार,अभिनेत्री माही शर्मा और अभिनेता स्टारिंग अभिषेक मौजूद रहें।कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।सभी प्रतिभागियों ने अपने कला का शानदार प्रदर्शन किया।जिसमें विद्या कुमारी प्रथम,करिश्मा पांडेय द्वितीय,अलोक कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किए।प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को नकद पुरस्कार तथा अन्य सभी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पिंटू सिंह व संचालन रंजीत सिंह ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य कल्याणी देवी व क्षत्रिय राजपूत समाज के अध्यक्ष जन्मंजय सिंह मौजूद रहें।
