आजसू छात्र संघ ने की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग
धनबाद : आजसू छात्र संघ के जिला अध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में लॉ कॉलेज धनबाद के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक के नामीत ज्ञापन परीक्षा विभाग के कार्यालय में जमा किया।जिसमें जेनरिक पेपर की परीक्षा और एलएलबी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा एक ही दिन होने की सूचना देकर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग किया।मौके पर शिवलाल महतो,कृति वर्मा,सरोज आदि छात्र मौजूद थे।
Tags:
Ajsu Party
Ajsu Student Union
BBMKU Dhanbad
City
Daily Dhanbad News
Dainik Johar News
Dhanbad News Hindi
Education
GE Exam paper extend
Law college dhanbad
poltical
students
