भाजपा किसान मोर्चा धनबाद ग्रामीण ने की बैठक,पीएम के कार्यक्रम को लेकर करेंगे ग्राम भ्रमण
बरवाअड्डा : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा धनबाद ग्रामीण ने बुधवार को बरवाअड्डा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर बैठक की। पीएम के कार्यक्रम को लेकर विशेष चर्चा हुई।जिस पर गुरुवार से गांव भ्रमण कर लोगों को पीएम के धनबाद आगमन कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा।भारत को गांवों का देश कहा जाता हैं और पीएम का संबोधन ग्रामीण जनता को भी सुनना जरूरी हैं।देश में केंद्र की भाजपा सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रहीं हैं।जिसका लाभ लोगों को मिल रहा हैं।भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न योजनाओं के बारे में जन - जन तक पहुंचाने के लिए लगातार लगे रहते हैं।देश के आम जनता को ध्यान में रखकर केंद्र की भाजपा सरकार मुख्य रूप से कार्य कर रहीं हैं।आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार धनबाद की धरती से नरेंद्र मोदी लोगों से जुड़ने का शुरुआत कर रहें हैं।आगमन कार्यक्रम को लेकर वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा हैं।संभावना हैं कि 1 मार्च को भारी संख्या में लोग जुटेंगे।इस बार की जन सभा ऐतिहासिक होने की संभावना हैं।बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी सुरेश महतो,जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बलदेव महतो,महामंत्री सरोज महतो,महामंत्री शंकर महतो,हरिशंकर साव,महेश महतो एवं अन्य मौजूद रहें।
