स्व. बिरजू,राजेश और गफ्फार मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ


स्व. बिरजू,राजेश और गफ्फार मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

सी.टी.पी.एस चंद्रपुरा ने मेड 11 लोयाबाद को 2-1 से हराया

लोयाबाद : न्यू रोज एसोसिएशन क्लब के द्वारा आयोजित स्व. बिरजू,राजेश और गफ्फार मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि झामुमो बाघमारा प्रखंड उपाध्यक्ष हरेंद्र चौहान ने विधिवत पूजा अर्चना एवं फीता काटकर किया।मौके पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।वहीं हरेंद्र चौहान के आगमन पर अयोजन कमिटी के सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।चार दिवसीय इस टूर्नामेंट का आयोजन लोयाबाद कनकनी चार नंबर मैगजीन ग्राउंड में किया गया। प्रथम दिन का मैच मेड 11 लोयाबाद और सी.टी.पी.एस चंद्रपुरा के बीच खेला गया।जिसमें सी.टी.पी.एस चंद्रपुरा ने मेड 11 लोयाबाद को 2-1 से पराजित किया।साथ ही प्रथम गोल करने वाले खिलाड़ी को नकद पुरस्कार भी दिया गया।मौके पर जसीम अंसारी,अनुज कुमार सिन्हा,संजीत चौहान,रंजीत चौहान,दीपक आर्या,इम्तियाज अहमद,कन्हाई चौहान,अरविंद चौहान,गणेश यादव,दीपक श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने