रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजयी हुई बेबी देवी
डुमरी विधानसभा के जनता की जीत हैं - बेबी देवी
गिरिडीह : डुमरी विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में कांटे की टक्कर में दिवंगत जगरनाथ महतो की धर्मपत्नी व सूबे के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी विजयी हुई।वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में दिवंगत जगरनाथ महतो को प्राप्त 71128 मतों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बेबी देवी ने 100317 मत प्राप्त किया।इस जीत के साथ ही लगातार पांचवीं बार यह विधानसभा सीट झामुमो के खाते में चला गया।इस रिकॉर्ड जीत में क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का पूर्ण समर्थन भी एक कारण रहा हैं।क्योंकि पिछला चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय का अधिकांश वोट एआईएमआईएम प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी को मिला था। लेकिन,इस बार उन्हें मात्र 3472 मतों से ही संतोष करना पड़ा।वहीं
पिछले चुनाव में 36840 वोट लाकर आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी जहां दूसरे स्थान पर रही थी और भाजपा प्रत्याशी प्रदीप साहू 36013 वोट लाकर तीसरे स्थान पर थे।लेकिन,इस बार भाजपा-आजसू मिलकर चुनाव लड़ा और कांटें की टक्कर देते हुए एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 83164 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रही।इस प्रकार बेबी देवी ने 17153 मतों से विजयी हुयी।
इधर जीत के बाद बेबी देवी ने कहा कि यह जीत डुमरी विधानसभा के जनता की जीत है।कहा कि विधानसभा की जनता ने दिवंगत जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुझे विजयी बनाकर जो विश्वास जताया है।उस पर खरा उतरने का प्रयास करुंगी और अपने पति की सपने को पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगी।बता दें कि यह सीट सूबे के मंत्री जगरनाथ महतो की आकस्मिक निधन हो जाने से रिक्त हुई थी।इधर एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी ने विजयी प्रत्याशी बेबी देवी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया हैं कि मंत्री चुनावी घोषणा को पूरा करने का काम करेंगी।
