बेबी देवी के समर्थन में रोड शो कार्यक्रम
पहुंचे मुख्यमंत्री,मंत्री और विधायक
डुमरी : इंडिया महागठबंधन समर्थित झामुमो उम्मीदवार
बेबी देवी के समर्थन में रविवार को रोड शो कार्यक्रम किया गया।डुमरी की सीमा कुलगो से शुरू हुआ रोड शो डुमरी चौक,बेरमो मोड़,बस स्टैण्ड,इसरीबाजार से होते हुए निमियाघाट तक गया।रोड शो में मूखयमंत्री हेमन्त सोरेन,मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता,मंत्री हफीजुल हसन,मंत्री सत्यानंद भोक्ता,पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक डा सरफराज अहमद, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, विधायक जयमंगल सिंह,मंत्री पुत्र अखिलेश महतो राजू आदि सहित हजारों की संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता और समर्थक बाइक जुलूस के रूप में शामिल थे।जबकि झामुमो के प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी हाथ जोड़ मतदाताओं का अभिवादन करते हुए 5 सितंबर को अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रही थी।रोड शो में शामिल सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अपने हाथों एवं बाइकों में झामुमो का झण्डा थामे व लगाये हुए थे।झमाझम बारिश के बीच भी रोड शो में शामिल लोगों का उत्साह काफी उच्च था।इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा झामुमो जिंदाबाद,जगरनाथ महतो अमर रहे,बेबी देवी जिंदाबाद आदि सरीखे नारे लगा रहे थे।मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने 5वीं बार यह सीट झामुमो के झोली में डालने का मन बना लिया है।क्योंकि जिस तरह पूरे विधानसभा में इंडिया गठबंधन को समर्थन मिल रहा है।उससे प्रतीत होता है कि इस बार भी मतदाताओं ने झामुमो को जिताने का मन बना लिया है।
