21 पंचायत के सैकड़ो लोगों ने ली जन शक्ति दल की सदस्यता
कतरास : जनशक्ति दल कांको स्थित प्रधान कार्यालय में बाघमारा जोन के 21 पंचायत में कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग जनशक्ति दल के द्वारा किया गया।संगठन के सुप्रीमो सूरज महतो ने अपने कार्यकर्ताओं को साफ संदेश देते हुए कहा कि हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करना और समाज के सभी वर्गों में भाई-चारा स्थापित करना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है।किसी भी प्रकार का भेदभाव जात-पात ऊंच - नीच और मतभेद पैदा करने वालों का संगठन पुरजोर विरोध करेगी। यह संगठन समाज को एक सूत्र में बांधकर परिवर्तन करेगा। आपके माध्यम से समाज में एक अविश्वसनीय परिवर्तन करेगा। इस अवसर पर जनशक्ति दल में सैकड़ो लोगों ने श्री महतो के हाथों सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैम्फु पांडेय एवं संचालन सुरेश महतो के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सुनील रजक,राजू राय,महादेव दास,सूरज राय,भरत महतो,मंटू रजवाड़,राजकुमार तिवारी,संजय राय,रविंद्र रजवाड़,मोहम्मद अब्दुल,मोहम्मद फिरोज,संतोष रवानी,सुदामा दास आदि लोगों ने संबोधित किया।
