विस्थापित मजदूर विजय किस्कू के परिजनों को मिला नियुक्ति पत्र व 15 लाख मुआवजा
निरसा : एमपीएल के विस्थापित मृतक मजदूर विजय किस्कू के परिजनों को झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने नियुक्ति पत्र व 15 लाख का चेक सौंपा।ज्ञात रहें कि मृतक विजय किस्कू एमपीएल में विस्थापित मजदूर के तौर पर एमपीएल के इंडिवेल कंपनी के इलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत थे।जिनकी मृत्यु के पश्चात पांच दिनों से तमाम राजनीतिक और गैर राजनीतिक पार्टियों द्वारा मृतक के परिजनों के लिये उचित मुआवजा सहित एमपीएल में नियोजन की मांग को लेकर एमपीएल मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन जारी था।जिसमें जेएमएम के जिला संयुक्त सचिव तपन तिवारी,जेएमएम के अशोक मण्डल,जेएमएम जिला अध्यक्ष लखी सोरेन,जेएमएम महिला जिला अध्यक्ष मीना हेमब्रम,मासस नेता अरूप चटर्जी,झारखंड भाषा खतियानी संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयराम महतो एवं कई पंचायत के प्रतिनिधि भी इस आंदोलन में शामिल हुये।शनिवार देर रात झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन पहुंचे और मृतक विजय किस्कू के परिजनों से मिलकर उनकी मांगों का समर्थन किया। एमपीएल अधिकारी एवं मंत्री चंपई सोरेन के बीच वार्ता के बाद रविवार को मृतक विजय किस्कू की पत्नी को मंत्री चंपई सोरेन ने नियुक्ति पत्र व 15 लाख का चेक प्रदान किया।
