दो समुदाय के बीच उत्पन्न विवाद को दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में सुलझाया गया


दो समुदाय के बीच उत्पन्न विवाद को दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में सुलझाया गया

कतरास : जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह के श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में एक बैठक निचितपुर -1 के पंचायत मुखिया प्रतिनिधि राम सुन्दर दास की अध्यक्षता में हुई।जिसमें मुख्य रूप से जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह के अलावा दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। बैठक में पिछले दिनों श्यामडीह मोड़ में मोहर्रम ताजिया जुलूस के दौरान दो समुदाय के बीच उत्पन्न विवाद का समाधान किया गया। साथ ही साथ दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने भविष्य में इस प्रकार की घटना का पुर्णावृति न हो इसके लिए सभी लोगों ने संकल्प लिया और दोनों समुदाय के लोगों ने किसी भी पर्व - त्यौहार में मिल - जुल कर सौहार्द पूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाने का निर्णय लिया।त्यौहार में अशांति फैलाने वाले लोगों के ऊपर सामाजिक रूप से बहिष्कार एवं सामाजिक दंड देने की भी बात कही गई। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि पिछले दिनों श्यामडीह मोड़  में दो समुदाय के बीच मोहर्रम ताजिया जुलूस के दौरान जो घटना घटी वह सभ्य समाज के लिए निंदनीय घटना है। आने वाले समय में इस प्रकार की घटना का पुर्णावृति ना हो इसके लिए हम सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।विदित हो कि पिछले दिनों श्यामडीह मोड़ में मोहर्रम ताजिया जुलूस में दो समुदाय के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था।जिसमें पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था।दोनों समुदाय के लोगों ने बैठक कर आपसी विचार विमर्श कर विवाद को खत्म किया गया।इस अवसर पर गोपाल चन्द्र गोप,मोहम्मद करीम अंसारी, मोहम्मद जमशेद अंसारी, मोहम्मद जैनुल अंसारी,मोहम्मद कमरुद्दीन अंसारी,इम्तियाज खान,आलम अंसारी,मोहम्मद शमीम,शब्बीर अंसारी,मोहम्मद जावेद अंसारी,मोहम्मद इसराइल अंसारी,धनंजय सिंह,हीरालाल सिंह,अर्जित सिंह,विनोद सिंह, बब्लू सिंह,सुरेश सिंह,आजादी सिंह,सुभाष सिंह,रंजीत सिंह, करण सिंह,रंजीत सिंह,आजादी सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने