रैयत विस्थापितों की मांग को लेकर किया गया आउटसोर्सिंग कंपनी का चक्का जाम


रैयत विस्थापितों की मांग को लेकर किया गया आउटसोर्सिंग कंपनी का चक्का जाम

रैयतों और कंपनी के मजदूरों के बीच झड़प में हुए दो घायल

जोगता : रैयत विस्थापित की मांग को लेकर झामुमो एवं झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के संयुक्त बैनर तले हिलटॉप हाईराइज आउटसोर्सिंग कंपनी का चक्का जाम किया गया।रैयतों व विस्थापितों द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनी का कार्य ठप्प कर दिया गया।इसी बीच रैयतों और कंपनी के मजदूरों के झड़प हुई।जिसमें दो लोग घायल हुए।जिन्हें तुरंत ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।मौके पर सीआईएसएफ व पुलिस बल ने मामला शांत करवाया।जेसीएमयू के बीसीसीएल जोनल अध्यक्ष हराधन रजवार ने बताया कि पूर्व में भी बेलदारी बस्ती के रैयतों व विस्थापितों की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन व कार्य बंद करवाया गया।लेकिन,वार्ता के बावजूद भी मांगों को नहीं पूरा किया गया।


पूर्व झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि बेलदारी बस्ती के रैयत विस्थापितों को न नियोजन मिला,न मुआवजा और न ही पुनर्वास किया गया।मामला बीसीसीएल और रैयत विस्थापितों की हैं।लेकिन, बीसीसीएल आउटसोर्सिंग के माध्यम से गुंडों के बल पर काम करवा रहीं हैं।चक्का जाम कार्यक्रम के दौरान भी दो लोग घायल हुए।जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।बीसीसीएल रैयत विस्थापितों के अधिकार का हनन कर रहीं हैं।जो झामुमो कभी भी बर्दास्त नहीं करेगी।

झामुमो नेता रतिलाल टुडू ने कहा कि बेलदारी बस्ती के रैयत विस्थापितों को बीसीसीएल नियोजन,मुआवजा दें एवं पुनर्वास करें।अन्यथा आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

वार्ता के लिए एपीएम बीडी सिंह एवं आउटसोर्सिंग कंपनी लाईजनर राजेश यादव पहुंचे।मांगों को लेकर समय लिया गया हैं।जिस पर आश्वासन के उपरांत चक्का जाम आंदोलन समाप्त किया गया।इस मौके पर हराधन रजवार,रमेश टुडू,रतिलाल टुडू,वासुकीनाथ त्रिगुणायत, अरुणव सरकार सहित अन्य मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने