धोबी कुल्ही के ग्रामीणों ने किया परियोजना पदाधिकारी कार्यालय का घेराव


धोबी कुल्ही के ग्रामीणों ने किया परियोजना पदाधिकारी कार्यालय का घेराव

ईस्ट बसुरिया (धनबाद) : भू - धंसान की समस्या से प्रभावित बौआ कला दक्षिण पंचायत अंतर्गत धोबी कुल्ही के ग्रामीणों ने पुनर्वास व विस्थापन की प्रक्रिया को लेकर सोमवार को गोंदुडीह खास कुसुंडा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी तुनेश्वर पासवान के कार्यालय का घेराव किया।ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन व परियोजना पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।मौके पर ग्रामीण महिलाओं में विशेष कर रोष देखा गया।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि महेश रजक ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण पुनर्वास व विस्थापन की प्रक्रिया में विलम्ब हो रहा हैं।जमीन आबंटन के उपरांत भी न लिखित दिया जा रहा हैं और न ही पेड़ो की कटाई को लेकर एनओसी मिल पा रहा हैं।साथ ही धोबी कुल्ही खाली कराने को लेकर किसी प्रकार का नोटिस भी नहीं दिया गया हैं।

पंचायत समिति सदस्य राजू रजक ने कहा कि एक वर्ष से सिर्फ बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा प्रलोभन दिया जा रहा हैं। न ही मुआवजा मिला हैं और न ही अब तक विस्थापन पुनर्वास की प्रक्रिया पूरी हो पाई हैं।जबकि,हेवी ब्लास्टिंग के कारण भू - धंसान हो रहें हैं।घरों की स्तिथि खतरनाक हैं।लोग भय में जीवन जी रहें हैं।वन विभाग पहल कर रहीं हैं लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण एनओसी मिलने में देरी हो रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को घेराव धरना प्रदर्शन के उपरांत कार्यालय कार्य बाधित रहा।तत्पश्चात आश्वासन दिया गया कि मंगलवार को जीएम संग ग्रामीणों की वार्ता कराई जाएगी।मौके पर पंचायत के मुखिया,पंचायत समिति सदस्य सहित सैंकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष ग्रामीण मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने