किशोर कुमार का 94वां जन्मोत्सव बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया


 किशोर कुमार का 94वां जन्मोत्सव बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

धनबाद :  हीरापुर में कला मंदिर स्कूल एवं समर्पित कला मंच के संयुक्त तत्वाधान में स्वर सम्राट पाश्र्व गायक किशोर कुमार का 94वां जन्मोत्सव बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत किशोर कुमार के चित्र पर माल्यार्पण कर केक काटा गया।उसके बाद किशोर कुमार के गए हुए गीत आने वाला पल,चिंगारी कोई भड़के,ओ मांझी रे,मेरे सपनो की रानी,रिमझिम गिरे सावन,ज़िंदगी एक सफर है सुहाना को गाया गया।कला मंदिर स्कूल  के निदेशक ज्ञान सिंह चौधरी ने कहा कि किशोर कुमार जैसे कलाकार सदिओं में जन्म लेते हैं।समर्पित कला मंच के सचिव सह झारखण्डी लोकगायक मो. हारून रशीद ने कहा कि किशोर कुमार हरफन मौला कलाकार थे।उन्होंने मज़ाकिया से लेकर कई संजीदा गीत गाये।उनके जैसा कलाकार की भरपाई होना मुश्किल हैं।

कलाकरों में प्रमोद तिवारी,निरंजन गुप्ता,मो. शहीद अफरीदी,सना परवीन,संजना,योगेश राज,गणेश तुरी,सतीश सिन्हा,विजय ,सुरेंद्र ठाकुर ,राजू राउत,तपन नन्दी,दयानन्द ,जया चक्रवर्ती,शर्मिष्ठा,पम्मी किशोर,अनिमेष,रंजू उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने