स्थानीय नियोजन की मांग को लेकर झारखंड विस्थापित मोर्चा ने किया प्रदर्शन


 स्थानीय नियोजन की मांग को लेकर झारखंड विस्थापित मोर्चा ने किया प्रदर्शन

कतरास : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन व झारखंड मुक्ति मोर्चा कतरास कमिटी के समर्थन में झारखंड विस्थापित मोर्चा के तत्वाधान में सलानपुर कोलियरी कतरास क्षेत्र संख्या 4 के परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष स्थानीय नियोजन को लेकर प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन में शामिल लोगों ने जमकर बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की एवं स्थानीय नियोजन की मांग को रखा।

मौके पर झारखंड विस्थापित मोर्चा के अध्यक्ष कंचन महतो ने कहा कि सलानपुर कोलियरी क्षेत्र में आरके ट्रांसपोर्टिंग द्वारा भूमिगत व उत्खनन खदानों में पुनः कोयला खनन कार्य किया जाना हैं।जिसमें हजारों एकड़ जमीन ग्रामीणों की गई हैं।अगर स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन नहीं दिया जाता हैं तो आरके ट्रांसपोर्टिंग का विरोध किया जाएगा।बिना स्थानीय नियोजन के कार्य करने नहीं दिया जाएगा।

झारखंड विस्थापित मोर्चा के महासचिव राजेंद्र प्रसाद राजा ने कहा कि पूर्व में भी मांग पत्र देकर एमडीओ मॉडल पर विरोध जताया था।पूर्व की भांति बीसीसीएल के द्वारा ही खनन कार्य किया जाए।लेकिन,कोई कार्रवाई नहीं हुई।वर्तमान में आरके ट्रांसपोर्टिंग द्वारा खनन कार्य स्थानीय को नियोजन देकर ही किया जाना चाहिए।

प्रदर्शन उपरांत झारखंड विस्थापित मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने परियोजना पदाधिकारी इलियास अंसारी को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा।जिसमें प्रमुखता से स्थानीय नियोजन पर ही बात की गई।जो झारखंड सरकार द्वारा  घोषित भी हैं कि स्थानीय लोगों को क्षेत्रीय स्तर पर 75% नियोजन देना होगा।मांग पत्र सौंपने के उपरांत परियोजना पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि वे मांगों पर यथासंभव कार्रवाई का प्रयास करेंगे।जो संभव होगा वे अपनी ओर से करने का प्रयास करेंगे।

प्रदर्शन में प्रदीप कुमार महतो,आशीष कुमार महतो,कृष कुमार महतो,रमेश केवट,चंदन केवट,दीपक केवट,महेश सोनार,मनीष कुमार खत्री,मुकेश केवट,दिनेश कुमार दास सहित सैंकड़ों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने