झारखंड स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन


झारखंड स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

रांची : रविवार को झारखंड स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हात्मा,सरना टोली,क्लब घर,मोराबादी में किया गया।इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 110 लोगो का नि:शुल्क ब्लड प्रेशर,शुगर,जेनरल रोग जांच,स्त्री एवं प्रसुति रोग जांच,स्पीच एंड हियरिंग जांच,नेत्र रोग जांच और दांत जांच किया गया।इस मिशन का लक्ष्य हैं कि शहर से लेकर गांव तक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन सभी जगहों पर हो। ताकि कोई भी इस स्वास्थ्य लाभ से वंचित ना रहें।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में झारखंड स्वास्थ्य मिशन रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी,सचिव अश्वनी का सहयोग रहा।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बरियातू स्थित आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्रा. लि. के डायरेक्टर डा. माजिद आलम,डा. ऋचा,अंकुर चक्रवर्ती,रोशन कुमार,रवि कुमार, सेंटर फॉर साईट आई हॉस्पिटल के राजकुमार,राज नीलांसु, सुरज कुमार,स्पीच एंड हियरिंग जांच केयर प्रा. लि. के अमलेश कुमार,अनीस कुमार,अंकित कुमार,रेमेडी हेल्थ केयर के डायरेक्टर डा. प्रमोद कुमार,रोहित कुमार,आदित्य कुमारी,सीतामणी कुमारी,बिट्टू ऑप्टिकल के शाहनवाज नैय्यर,क्वालिटी डेन्टल केयर के डायरेक्टर डा. नेहा प्रसाद एवं जगलाल पाहन,आभा बिन्हा,संगीता सिंह,बरखा सिंह इत्यादि का योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने