विद्यार्थियों को किया गया 30 बेडशीट का वितरण
रांची : रविवार को वोकेशनल शिक्षक संघ एवं जयाराम सत्संग मंडल की ओर से हातमा रांची स्थित वीर बुधु भगत आदिवासी कॉलेज छात्रावास संख्या 02 के विद्यार्थियों को 30 बेडशीट का वितरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी प्रो. अवधेश ठाकुर,आशुतोष द्विवेदी, अमित कुमार,गीता देवी,नीलू, ज्योति=आदि कई हॉस्टल के छात्रगण उपस्थित थे।इस अवसर छात्र काफी उत्साहित थे।प्रोफेसर अवधेश ठाकुर ने कहा कि वे हर पढ़ने वाले विद्यार्थी का सहयोग करेंगे।
