कुड़माली भाषा की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर गोड्डा विधायक को सौंपा ज्ञापन
रांची : कुड़माली भाषा की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर रांची स्थित आवास में गोड्डा विधायक अमित मंडल को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन के माध्यम से विधायक से मांग किया कि आपने जिस प्रकार कुड़माली भाषा को जिला स्तरीय नियुक्ति में शामिल करवाने को लेकर मुखर होकर आवाज उठाया और कुड़माली भाषा को जिला स्तरीय नियुक्ति में शामिल करवाया।उसी प्रकार कुड़माली भाषा को प्राथमिक स्तर से विश्वविद्यालय स्तर पर पढ़ाई शुरू करवाने की पहल करें।वहीं विधायक ने सकारात्मक पहल करते हुए कहा कि आप सभी के मांग को जल्द ही विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा जाएगा।इस मौके पर कुड़मी विकास मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार महतो,युवा मोर्चा के केंद्रीय मीडिया प्रभारी गौतम कुमार महतो,छात्र मोर्चा के जिला सचिव सोनू कुमार महतो, पथरगामा प्रखंड अध्यक्ष चंदन महतो,छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष दशरथ महतो,पिपरा पंचायत के पूर्व मुखिया भानु प्रकाश आदि लोग मौजूद थे।
