सौहार्द की मिसाल कायम करता चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार


 सौहार्द की मिसाल कायम करता चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार

धनबाद : मुहर्रम के अवसर पर पुराना बाज़ार में विभिन्न क्षेत्रों से आए अखाड़ों ने लाठी,तलवार का खेल करतब दिखा कर लोगों का मन मोह लिया।वहीं दूसरी तरफ पुराना बाज़ार में चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार द्वारा अतिथियों एवं अखाड़ा कमिटी के स्वागत के लिए भव्य मंच बनाया गया था।जिसकी व्यवस्था काबिल ए तारीफ थी।

चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार द्वारा अतिथियों को हरे रंग का साफा भेट कर सम्मानित किया गया और अखाड़ा में सामिल लोगों के लिए पेय जल सहित शर्बत की व्यवस्था की गई थी।

चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार द्वारा पाटलिपुत्र सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से प्राथमिक उपचार एव एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी।

चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार की संचालन समिति के सदस्य पुलिस प्रशासन का सहयोग करते नजर आए।मुहर्रम के अवसर पर चैंबर के मंच पर,जिला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता,बैंक मोड़ चैंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रभात सोरोलिया,समाजसेवी दिलीप सिंह,डा.निर्मल ड्रोलिया,डा.सतीश चन्द्र,बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय,भीखू राम अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

शांतिपूर्ण मुहर्रम का अखाड़ा सम्पन्न करवाने में चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार की संचालन समिति के सदस्य सोहराब खान,पवन सोनी,प्रदीप नरनोली,संजय पांडेय,इमरान अली,विजय सैनी,नवनीत रिटोलिया,नितिन अग्रवाल, सलाउद्दीन महाजन,परवेज खान,जय प्रकाश केजरीवाल, इंद्रजीत सिंह,दीपक झा, फिरोज़ अली,राज कुमार गुप्ता,भावेश राठौर,आरिफ मंडल,अफरोज खान,रोहित सरावगी,मो०तनवीर,दिनेश कुमार कुशवाहा,गोपाल प्रसाद आदि की सराहनीय भूमिका थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने