होम्योपैथी की खोई हुई पहचान झारखंड राज्य में फिर से स्थापित होगी : डॉ. रहमतुल्लाह रहमत
- संतोष कुमार
नाला/जामताड़ा : होम्योपैथी की खोई हुई पहचान झारखंड राज्य में फिर से स्थापित होगी।क्योंकि झारखंड राज्य के होम्योपैथिक चिकित्सक,रिसर्च स्कॉलर एवं होम्यो प्रेमी ने यह प्रतिज्ञा ली है कि हम अपने पायनियर्स के सपनों को साकार करेंगे तथा होम्योपैथी को ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।झारखंड सरकार भी इस ओर सकारात्मक पहल कर रहीं हैं।उक्त बातें होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन फॉर इंडिया के जिला संयोजक डॉ. रहमतुल्लाह रहमत ने कही। उन्होंने कहा कि झारखंड एचएमएआई रांची को विशेष सम्मान मिला है।उन्होंने कहा कि एचएमएआई राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति द्वारा हम लोगों के टीम लीडर डॉ. राजीव कुमार को बड़ी जिम्मेवारी दी गई है।कार्यक्रम में झारखंड के प्रतिनिधि डॉ राजीव कुमार सचिव एचएमएआई रांची यूनिट एवं डॉ बी एन सहाय रंजन को विश्व होमियोपैथिक दिवस के अवसर पर झारखंड रांची के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित होमियोपैथी के समारोह के सफल आयोजन में मुख्यमंत्री झारखंड हेमन्त सोरेन के द्वारा 1000 आयुष आंगनबाड़ी होमियोपैथी किट एवं होमियोपैथिक एनीमिया किट के निःशुल्क वितरण के शुभारंभ,950+ होमियोपैथिक चिकित्सकों को सम्मान एवं झारखंड में एचएमएआई की पांच नई इकाई दुमका, गोड्डा,जामताड़ा,गिरिडीह एवं रांची-1 के गठन हेतु मोमेंटो,पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
विगत कल होमियोपैथी का देश का सबसे बड़ा संगठन एचएमएआई (होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक देश की राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित होटल हयात सेंट्रिक जनकपुरी पश्चिम में एचएमएआई दिल्ली इकाई के द्वारा सम्पन्न हुई।जिसमें पूरे देश से सभी राज्यों के एचएमएआई इकाई के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।एचएमएआई के वरीय पदाधिकारियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में एचएमएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अरुण भाष्मे, सी सी एच के भूतपूर्व अध्यक्ष सह बैक्सन होमियोपैथी के संस्थापक डॉ एस पी एस बक्शी,कलकत्ता होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कलकत्ता पश्चिम बंगाल के प्राचार्य सह ऑर्गेनॉन होमियोपैथिक कम्पनी के संस्थापक डॉ श्यामल मुखर्जी, एच.एम.ए.आई बिहार के अध्यक्ष डॉ संजीव सिंह सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न राज्यों जैसे बिहार,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,बंगाल,गुजरात, राजस्थान,महाराष्ट्र,जम्मू कश्मीर एवं अन्य राज्यों से आए हुए एच.एम.ए.आई के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारों से सामंजस्य स्थापित कर होमियोपैथिक को जन-जन तक पहुंचाने के लिए डॉ राजीव कुमार को अधिकृत किया।झारखंड जैसे छोटे प्रदेश को पूरे भारत वर्ष के लिए इतना बड़ा कार्य करने का मौका प्राप्त हुआ है।यह हमारे पूरे झारखंड के होम्योपैथ्स के लिए गर्व की बात है।झारखंड के सभी होमियोपैथिक चिकित्सक इस निर्णय से काफी खुश हैं।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विस्तृत रूप से विभिन्न एजेंडों पर चर्चा हुई एवं पूर्व में हुई सभी मीटिंग की पुष्टि भी की गई।
कार्यक्रम में डॉ राजीव कुमार ने झारखंड सहित पूरे देश में स्थित प्राइवेट होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज जो किसी कारणवश बंद पड़े हुए हैं।उनके पुनः संचालन हेतु एवं होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति के विकास सम्बन्धी मुद्दों पर चर्चा की।जिसपर सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सहमति जताते हुए इसे सफल बनाने का वादा किया।उन्होंने कहा कि मिहिजाम होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की स्थिति बहुत ही नाजुक है।अब उम्मीद जाग रही है कि इस कॉलेज के दिन भी अवश्य फिरेंगे।
