म्यूजिक वीडियो मेरी जान मुझसे जुदा हो गई है 3 मई को होगी रिलीज


 हिंदी म्यूजिक वीडियो मेरी जान मुझसे जुदा हो गई है 3 मई को यूट्यूब चैनल एन.जे फिल्म प्रोडक्शन पर होगी रिलीज

फतेहपुर : पीरनपुर स्थित एन.जे फिल्म प्रोडक्शन के ऑफिस में हिंदी एल्बम गीत के संबंधित एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।जिसमें निर्देशक नदीम जावेद ने एल्बम गीत के बारे में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि हमारा वीडियो एलबम का दूसरा गीत मेरी जान मुझसे जुदा हो गई है बनकर तैयार है।जो कि आगामी 3 मई को यूट्यूब चैनल एन.जे फिल्म प्रोडक्शन पर रिलीज किया जाएगा।एन.जे फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी दूसरे एल्बम मेरी जान मुझसे जुदा हो गई है का फिल्मांकन ओम घाट में किया गया है। इस एल्बम गीत में जनपद के ही कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से गीत में चार चांद लगाए हैं।

एल्बम के मुख्य नायिका निर्मात्री ज्योति गुप्ता जानवी ने बताया कि हमारा यह दूसरा हिंदी गीत भी बहुत अच्छा है।जो लोगों को बहुत पसंद आएगा।आगे बताया कि जिस तरह से लोगों ने हमारे पहले गीत को प्यार आशीर्वाद दिया है।उसी तरह से हमारे इस गीत को भी अपना प्यार और आशीर्वाद जरूर दें।हम लोग बहुत मेहनत और लगन से काम करते हैं।ताकि आप लोगों को हमारा काम पसंद आ सके।कलाकार अद्वैत श्रीवास्तव ने भी इस गीत में बहुत ही मेहनत से काम किया है।

एल्बम के बारे में निर्देशक नदीम जावेद ने बताया कि इस गीत के गीतकार व संगीतकार कुमार अनुपम हैं।इसमें अपनी मधुर आवाज राजीव द्विवेदी व विभा पांडे ने दी है।यह गीत राधा स्टूडियो प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया है।जिसके डी.ओ.पी विनय गोयल और फरहाज खान ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।साउंड का कार्य शिवांश ने देखा है तो अनीस शेख ने प्रोडक्शन को बहुत अच्छे से नियंत्रितकिया है।आगे बताया कि इसके बाद बहुत ही जल्द हमारी टेलीफिल्म को घुटन की शूटिंग शुरू की जाएगी।इस टेलीफिल्म के लिए अभी कलाकारों का चयन किया जा रहा है।इसके बाद हमारा प्रोडक्शन लगातार 5 हिंदी एल्बम गीतों का निर्माण करेगा।

इसके साथ-साथ पत्रकार वार्ता में आए सभी पत्रकार साथियों का निर्देशक नदीम जावेद व उनकी टीम ने आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने