धनबाद। डीनोबली स्कूल भूली में अचीवर्स नाईट का आयोजन बड़े धूम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 5:30 में हुई, इसके मुख्य अतिथि फादर ऑषकर होरो (रेक्टर डी. एन. एस. स्कूल्स )थे। इसके अतरिक्त इस अवसर पर फादर माइकल फर्नादीश निर्देशक डीएनएस स्कूल्स, फादर सबैस्टियन पुथनपुरा, प्रधानाचार्य डीएनएसस्कूल भूली उपस्थित थे।इसके अलावा जिले के अन्य प्रशिद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्य, उप - प्रधानाचार्य एवं अन्य गणमान्य लोग ने भी इस कार्यक्रम को सुशोभित किया। कक्षा एलकेजी से नवम तक के लगभग 200 छात्र एवं छात्राओं को विभिन्न वर्गो के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। छोटे छोटे बच्चों ने स्वच्छता अभियान की सिख दे कर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया नारी शक्ति, सर्वधर्म समन्यवय एवं कृष्णा के उपदेशो पर नृत्य कर छात्र - छात्राओं ने सबका मन मोह लिया।
