बिहार झारखंड रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार परिषद के वार्षिक सम्मेलन का हुआ समापन


धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ के प्रांगण में बिहार झारखंड रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार परिषद  की 32th दो दिवसीय वार्षिक सभा का आज समापन हुआ। सुबह आश्रम प्रांगण से प्रभात फेरी अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल चटर्जी एवं सचिव अधिवक्ता सुजीत मलिक के नेतृत्व में निकाला गया जो धनसार लक्ष्मी नारायण मंदिर, शक्ति मंदिर परिक्रमा कर आश्रम प्रांगण में समाप्ति हुई। प्रभात फेरी में परिषद के अध्यक्ष स्वामी महेश्वरानंद महाराज, स्वामी सर्वविद्यानंद महाराज,  स्वामी भबेशानंद  महाराज, श्रीमत स्वामी सत्संग आनंद महाराज जी,  श्रीमत स्वामी भूदेव आनंद महाराज जी, श्रीमत स्वामी करुणामयानंद महाराज  उपस्थित हुए एवं प्रभात फेरी का संचालन भक्ति गीतों के द्वारा कर रहे थे। समापन दिवस की सभा ठाकुर श्री रामकृष्ण परमहंस देव की गीत से शुरू हुई।  उपस्थित स्वामी जी महाराज एवं संस्था आए हुए के प्रतिनिधि गण आपस में एक सभा हुई जिसमें अगले 6 महीने  की नीति निर्धारण एवं युवा सम्मेलन  की चर्चा हुई । भाव प्रचार परिषद के अध्यक्ष श्रीमत स्वामी महेश्वरानंद जी महाराज ने अपना अध्यक्षीय भाषण उपस्थित परिषद के प्रतिनिधि एवं सोसाइटी के सदस्यों के बीच रखा । धन्यवाद रामकृष्ण विवेकानंद सोसायटी के अध्यक्ष डॉ गोपाल चटर्जी के द्वारा दिया गया। अंतिम में ठाकुर के संगीत द्वारा दो दिवसीय सभा की समाप्ति की घोषणा की गई।

Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने