ओटीटी प्लेटफार्म "वाऊ सिनेमा " के एक हजार सब्सक्राइबर /डाउनलोड पूरे हुये
रांची : ओटीटी प्लेटफार्म "वाऊ सिनेमा" के एक हजार सब्सक्राइबर /डाउनलोडर पूरे हुये। "वाऊ सिनेमा" झारखंड का उभरता हुआ और चर्चित ओटीटी प्लेटफार्म हैं।जिसकी लोकप्रियता लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रहीं हैं।वाऊ सिनेमा के सीईओ प्रभात राज ने बताया कि एक हजार सब्सक्राइबर पूरें होने से टीम में खुशी की लहर हैं और जब काम बढ़ता हैं या लोगों का प्यार मिलता हैं।तो काम करने में और भी ऊर्जा मिलती हैं।
"वाऊ सिनेमा" वर्तमान में फिल्म,वेब सीरीज , धारावाहिक,शॉर्ट मूवी,म्यूजिक वीडियो लगातार अपने ओटीटी चैनल में रिलीज कर रही है।बताया जाता हैं कि आगमी समय में "वाऊ सिनेमा " निर्माण का कार्य भी प्रारंभ कर दी है।कोई भी अभिनय एवं अन्य संप्रति मसलन लेखन,गायन में रूचि रखते हैं तो अतिशीघ्र सम्पर्क करें।अभी 30 जून तक ओटीटी प्लेटफॉर्म "वाऊ सिनेमा" फ्री में कंटेंट उपलब्ध कर रही हैं।लोग मुफ्त में वाऊ सिनेमा पर जाकर मनोरंजक कार्यक्रम देख सकते हैं।
ओटीटी प्लेटफार्म "वाऊ सिनेमा " अपडेट किया जा रहा है,अब आप बहुत जल्द रिल्स/ शौट्स,पोडकास्डस, न्यूज़ , गेम्स का भी आनंद ले सकेंगे।
"वाऊ सिनेमा " एंड्रॉयड मोबाइल एवं एंड्रॉयड टीवी पर तो उपलब्ध है ही बहुत जल्द आईओएस (एप्पल मोबाइल) पर भी उपलब्ध हो जाएगा।इन सभी प्रक्रियाओं पर द्रुतगामी से कार्य सम्पादित किया जा रहा है।


