बाबा भीम राव अंबेडकर की 132वीं जयंती धूम धाम से मनायी गयी
रांची : शुक्रवार को तिरिल धुर्वा स्थित "अंबेडकर रिजेंट ऑक्सफोर्ड स्कूल" के तत्वावधान में संविधान निर्माता बाबा भीम राव अंबेडकर की 132वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई।इस अवसर पर विधालय प्रांगण में स्थापित बाबा भीम राव अंबेडकर के विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया।इस मौके पर बच्चों ने बाबा भीम राव अंबेडकर के ऊपर एक आधारित लघु नाटक का मंचन कर उनके पूरे जीवन को दर्शाया।
इस अवसर पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लेकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।मौके पर विद्यार्थियों के वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता, साइंस एकजीवेशन,इंटर हाउस क्रियात्मक कार्यक्रम,हिंदी सुलेख, अंग्रेजी सुलेख आदि कई तरह के प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक विनोद बैठा,स्कूल की निर्देशिका संगीता कुमारी,प्राचार्य अमित कुमार,स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य अनिल कुमार, आशुतोष द्विवेदी ने विभिन्न प्रतियोगिताएं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के बीच मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से रंजिता कुमारी, राधा कुमारी, रूकिया,सुमन कुमारी,सोनम कुमारी, पुष्पा कुमारी,आदि कई शिक्षक शिक्षिकायें अभिभावकगण एवं सैकड़ों विद्यार्थीगण उपस्थित थे।यह जानकारी अमन ने दी।
