एसीबी ने जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को दलाल के साथ रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

 


धनबाद। धनबाद एसीबी ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को रिश्वत लेते दलाल के साथ गिरफ्तार किया।अधिकारी अभिषेक आनंद दलाल रामपति तिवारी को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि खाद्य सुरक्षा लाइसेंस के लिए रिश्वत ले रहे थे। 20 हजार रुपए लेते एसीबी की टीम ने कार्यालय से गिरफ्तार किया। धनबाद अनुमंडल कार्यालय में ही जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी का कार्यालय है। एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में छापेमारीकी गई। हाउसिंग कॉलोनी स्थित पदाधिकारी के आवास पर एसीबी की टीम जांच कर रही है।

Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने