खाद्यान्न व्यवसायियों द्वारा 2 प्रतिशत कृषि शुल्क के विरोध में 14 फरवरी तक चरणबद्ध आंदोलन

 


धनबाद। गुरुवार को कृषि बाजार मंडी परिसर में बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों की अति आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सरकार के द्वारा लागू 2 प्रतिशत कृषि शुल्क के विरोध में आगे के आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा आहूत रांची में हुई बैठक के निर्णय अनुसार आगामी 14 फरवरी तक चरणबद्ध आंदोलन एवं उसके पश्चात अनिश्चितकाल हड़ताल खाद्यान्न व्यवसायियों के द्वारा निर्णय लिया गया। बैठक में बाजार समिति अध्यक्ष विनोद गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल, गौरव गर्ग, विकास कंधवे, सुरेंदर जिंदल,दीपू कटेसरिया,बिट्टू लाडिया,विवेक अग्रवाल, अनिल मित्तल,आनंद अग्रवाल,अशोक सराफ , सौरभ कटेसरिया,रिंकू बंसल,हेली सिंह, सुधीर बंसल, अमित गोयल,पिंटू साव इत्यादि मौजूद थे।

Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने