नगर निगम में दूसरे दिन भी कर्मियों ने कामकाज रखा ठप

  


एक तरफ झमाडा आश्रितों के गिरफ्तारी के मांग, तो दूसरी तरफ हो रही सामूहिक  आत्मदाह की तैयारी

धनबाद। नगर आयुक्त के समर्थन में ननि के कर्मियों और सफाई कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन कर कामकाज ठप रखा। पूरे शहर में सफाई के साथ, टैक्स कलेक्शन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का काम भी बाधित रहा। इस बीच सफाई कर्मचारियों को दोपहर में भोजन भी परोसा गया। झमादा आश्रितों के गिरफ्तारी तक यह प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद है।

झमाडा आश्रित भी जोरदार आंदोलन की बना रहे हैं रणनीति

पिछले 353 दिन से माडा कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हमारा आश्रितों का मनोबल भी ऊंचा है अजहर खान का कहना है कि 22 फरवरी को आश्रित माडा कार्यालय से रणधीर वर्मा चौक होते रैली निकालेंगे और अपनी मांगों के समर्थन में डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे। वापस लौट कर माडा कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। 28 फरवरी को सामूहिक आत्मदाह करेंगे। अपनी गिरफ्तारी की बात पर जमाना आश्रितों का कहना है कि नगर आयुक्त दिन में सपना देख रहे हैं उनका कहना है कि नगर आयुक्त के इशारे पर ठेकेदारों और गुंडे को बुलाकर उन लोगों की पिटाई की गई है उनमें नगर आयुक्त को लेकर काफी आक्रोश है। वे अपना दर्द यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज और मयूर शेखर झा को भी बता चुके हैं वहीं दूसरी ओर नगर निगम के कर्मियों का कहना है कि साहब का अपमान नहीं सहेंगे वो आश्रितों के गिरफ्तारी तक मैदान में डटे रहेंगे। चर्चा यह भी है कि सारा खेल नगर आयुक्त के इशारे पर हो रहा है ऐसे में दोनों की लड़ाई में पीस रहे धनबाद की जनता भी जल्द ही मामले को खत्म होता देखना चाहती है।





Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने