सिमरिया विधायक किसुन दास ने किया सड़क का शिलान्यास।


 सिमरिया विधायक किसुन दास ने किया सड़क का शिलान्यास।

टण्डवा (चतरा) : करममोड़ से फुलवरिया गाँव तक पीडब्लूडी सड़क सुदृढ़ीकरण व मजबूतीकरण करने के लिए सिमरिया विधायक किसुन दास ने शिलान्यास किया।टण्डवा प्रखण्ड क्षेत्र के नवाडीह उर्फ तेलियाडीह सीमांत मिश्रौल पंचायत के फुलवरिया मार्ग तक राज्य संपोषित योजना से पक्की सड़क का निमार्ण किया जाएगा।यह सडक काफी ख़राब हो चुका था।जिससे आने जाने वाले राहगिरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी।खास कर बरसात के मौसम में ज्यादा कठिनाई होती थी।जिसमें विधायक द्वारा संज्ञान लिया गया और इसे तुरंत निष्पादन करने का काम किया।इस सडक की दूरी लगभग ढ़ाई किलोमीटर तक हैं।जिसकी लागत एक करोड़ पैंतालिस लाख पाँच हजार चार सौ रुपये के खर्च से निर्माण किया जाएगा।इस कार्य का टेंडर छिनमस्तिके इण्टरप्राइजेज को मिला हैं। इस सडक से गुजरने वाले गाँव करममोड़ से धनगड़ा पंचायत सीमांत और करममोड़ से फुलवरिया गाँव होते हुए मारंगलोइया गाँव लातेहार जिले सीमांत तक जुडेगा।स्थानीय गाँव व राहगिरों में खुशी का माहौल हैं।

शिलान्यास समारोह में विधायक ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास करने को लेकर हम हमेशा तत्पर हैं और ग्रामीणों ने विधायक से आग्रह किया कि सड़क निमार्ण में अनियमिता नहीं होनी चाहिए,अच्छे से कार्य हो। शिलान्यास कार्यक्रम में उतरी जिला परिषद सदस्य देवंती देवी,मण्डल अध्यक्ष गोविंद तिवारी,प्रमोद सिंह,मिश्रौल पंचायत मुखिया सुबेश राम, नवाडीह उर्फ तेलियाडीह मुखिया महावीर साव,प्रयाग राम,ईश्वर दयाल पाण्डेय,शंकर चौरासिया, बनवारी साव,अक्षवट पांडेय,गजेन्द्र साव आदि स्थानीय ग्रामीण शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने