धनबाद सर्कल को मिला 40 करोड़ का लक्ष्य

 


बिजली चोरी पर सख्ती,  डिविजन वाइज 10 लाख का लक्ष्य

धनबाद। धनबाद विद्युत एरिया बोर्ड के मासिक समीक्षा बैठक में बिजली जीएम हरेंद्र कुमार सिंह ने धनबाद सर्कल को फरवरी माह में 40 करोड़ राजस्व वसूलने का लक्ष्य दिया, इसके साथ ही कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता और कनिया अभियंता को 95 प्रतिशत बिलिंग के साथ एचटी कंजूमर का 100% बिलिंग कराने का आदेश दिया।

5000 से ज्यादा बकाया रखने वालों की कटेगी बिजली 

उन्होंने 5000 से ज्यादा बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के लाइन काटने का आदेश दिया इसके साथ ही बिजली चोरी के खिलाफ अधिकारियों  को डिविजन वाइज लक्ष्य देते हुए कहा कि कम से कम 10 लाख फाइन वसूल आ जाए।

गर्मी की तैयारी में जुटे अधिकारी

उन्होंने सभी अधिकारियों को गर्मियों को देखते हुए विशेष निर्देश दिया कि जो भी प्रोजेक्ट और लाइन संबंधित काम है वह जल्द पूरा करा ले ताकि गर्मियों में लोगों को शटडाउन से परेशानी ना हो।

ये रहे शामिल

बैठक में अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप, आईटी कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार, कार्यपालक अभियंता धनबाद एसबी तिवारी कार्यपालक अभियंता गोविंदपुर मृणाल गौतम, हीरापुर एसडीओ इरफान खान के अलावा सभी कनिया अभियंता और बिलिंग एजेंसी के पदाधिकारी मौजूद थे।

Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने