पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु,रेल कर्मचारियों का हस्ताक्षर अभियान।


 पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु,रेल कर्मचारियों का हस्ताक्षर अभियान।

धनबाद : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान और ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के आदेशानुसार एनपीएस को हटाकर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए ईसीआरकेयू के बैनर तले रेल कर्मियों से 10 फरवरी 2023 से 20 फरवरी 2023 तक  हस्ताक्षर अभियान चलाएगी।साथ ही हस्ताक्षर की प्रति महामहिम राष्ट्रपति को ऑनलाइन भेजा जाएगा।यह अभियान पूरे भारतीय रेलवे में चलाया जाएगा।इसमें भारतीय रेल के कर्मचारियों के अलावा उनके परिवार सदस्य भी इस हस्ताक्षर अभियान में भाग लेंगे।इसके लिए ईसीआरकेयू धनबाद डीआरएम बिल्डिंग के प्रेम ऑफिस में दो केंद्रीय पदाधिकारी मोहम्मद जियाउद्दीन अपर महामंत्री और ओमप्रकाश सहायक महामंत्री के उपस्थिति में एक बैठक हुई।जिसमें इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया और रेल कर्मचारियों से अपील की गई कि अपने हक की लड़ाई के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

इस बैठक में मोहम्मद जियाउद्दीन,ओमप्रकाश के अलावे एनके खवास,सोमेन दत्ता,टी के साहू,एके दा,एनजे सुभाष,बीबी सिंह,उपेंद्र कुमार और अशोक कुमार उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने