इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में बी टू बी कार्यक्रम का हुआ आयोजन



 एक छत के नीचे जुटे कई व्यवसाई

धनबाद । गोल्फ में चल रहे इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में बृहस्पतिवार को बी टू बी कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिजनेस टू बिजनेस को बढ़ावा देना था । जीटा और सीसीजी मार्केटिंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में ये एक अनूठा प्रयास किया गया है । बता दे कि गोल्फ ग्राउंड में 2 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चलने वाले ट्रेड फेयर में 7 देश और 15 राज्य के प्रतिनिधि अपने अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगाए हैं । जीटा के महासचिव राजीव शर्मा ने बी टू बी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि धनबाद में ऐसा प्रयास पहली बार किया जा रहा है । इस प्रयास का उद्देश्य है कि जिस भी उत्पाद की प्रदर्शनी यहां लगाई गई है वो बिल्कुल अनूठा है पर लोगो के मन मे शंका होती है कि समान खरीदने के बाद किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर कहा जाएंगे इसलिए कई बार कोई सामान पसंद आने के बावजूद लोग खरीद नही पाते है । यदि उस उत्पाद को यहां के व्यवसायी अपने दुकानों में रखने लगे तो किसी प्रकार के शंका की कोई गुंजाइश नही रह जायेगी । इस बी टू बी कार्यक्रम में इसी का प्रयास किया गया है कि धनबाद के जिस व्यवसायी को जो भी उत्पाद पसंद आता है तो उसे ट्रेड फेयर के माध्यम से उसका डीलरशिप ले ले और धनबाद के बाजार में उसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराए । राजीव शर्मा ने कहा कि अगले छह महीने में जीटा एक ऐसा इंडस्ट्रियल ट्रेड फेयर लगाने जा रही जिसमे किसी भी उद्योग लगाने वाले इच्छुक उद्यमी को मशीन के साथ साथ उसके उपयोग की जानकारी उपलब्ध होगी । उस इंडस्ट्रियल ट्रेड फेयर का उद्देश्य है की धनबाद में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगें ताकि विश्व पटल पर धनबाद की पहचान एक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में की जाए । CA केशव हरोडिया ने कहा कि भारत सरकार द्वारा उद्योगों के विकास हेतु पीएलआई जैसी नई नई नीतियां ला रही है। अशोक सर्राफ ने JITA द्वारा आयोजित B to B की बैठक को एक अच्छा कदम बताया।  विनोद गुप्ता ने पहली बार इस तरह के कार्यक्रम के लिए संस्था की सराहना करते हुए कहा कि आज धनबाद से Rice Mill से बांग्लादेश एवं अन्य प्रदेशों को चावल का निर्यात हो रहा है, आवश्यकता है उन्हे एक प्लेटफार्म पर लाया जाय। वहीं सीसीजी मार्केटिंग के चंदन चटर्जी ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से वो भारत के हर हिस्से में ट्रेड फेयर का आयोजन करते आये हैं इसलिए इस बी टू बी कार्यक्रम में लोग ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करें और उन्हें आश्वस्त करता हूँ कि उनके साथ किसी प्रकार की कोई धोखाधड़ी नही होगी । इस कार्यक्रम में नरेश गुप्ता, एन के करण, के के हरोदिया, जितेंद्र सिन्हा, जगदीप अग्रवाल, अशोक सराफ, बिनोद गुप्त, वेदप्रकाश केजरीवाल, अरिंदम चटर्जी, सरूप सिंह, कालीचरण प्रसाद के साथ कई उद्योगपति एवं व्यवसायी शामिल हुए ।

Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने