शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने ली सड़क सुरक्षा जागरूकता पर शपथ।


 शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने ली सड़क सुरक्षा जागरूकता पर शपथ।

सिजुआ (कतरास)।शहीद नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में सड़क सुरक्षा जागरूकता पर वाहन चलाने संबंधी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें महाविधालय के सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इसमें शपथ लिया गया कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातें का ध्यान रखा जाएगा।यातायात नियमों का पालन स्वयं एवं परिजनों द्वारा करवाया जाएगा।दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाना।कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना,वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करना।हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता देना एवं सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए सदैव आगे रहने की शपथ ली गई।मौके पर प्रो. डॉ अरूण कुमार महतो,बीरबल महतो, नागेंद्र नाथ महतो,मौकित उद्दीन,रमेश प्रसाद,राखोहरी महतो,अविनाश कुमार,राकेश कुमार महतो,मेघनाथ महतो,कल्पना कुमारी,राजू महतो,राजकुमार प्रसाद,कमलाकांत महतो,डॉ पीके ठाकुर,मनोज कुमार महतो, पंचानन सिंह चौधरी,दिनेश मद्धेशिया,तेंदुलकर भट्ट,शेखर महतो,नेहा कुमारी, राजकुमारी,राहुल कुमार महतो,मोहित कुमार महतो,जितेंद्र प्रसाद,चक्रधर महतो,शंकर महतो,फुल मनी देवी,लालू महतो,शांति देवी,राजवंती देवी,पंकज कुमार महतो,प्रदीप कुमार महतो,भुनेश्वर महतो,गणेश महतो,दिलीप महतो,सचिन महतो आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने