आगामी कार्यक्रम रन फॉर एसटी को लेकर आदिवासी कुड़मी युवा मंच ने की बैठक।

Adivasi Kudmi Yuva Manch Jharkhand

 आगामी कार्यक्रम रन फॉर एसटी को लेकर आदिवासी कुड़मी युवा मंच ने की बैठक।

तेतुलमारी।शक्ति चौक तेतुलमारी मालिया बगान में झारखण्ड प्रदेश आदिवासी कुड़मी युवा मंच के तत्वाधान में कुड़मी जनजाति समाज के प्रथागत समाजिक व्यवस्था के अगुआ साथियों के साथ बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता लखन महतो एवं संचालन सुरेश महतो ने किया।मंच के नेता मंटू महतो ने बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में अपने संबोधन में कहा कि कुड़मी समाज की समाजिक व्यवस्था रूढ़िवादी एवं प्रथागत व्यवस्था रहीं हैं।कुड़मी जति को संवैधानिक रूप से अनुसूचित जन जाति के रूप में मान्यता नहीं दिया गया हैं।लेकिन,यह समाज आदिकाल से अपनी आदिवासियत को जिन्दा रखें हुई हैं।

आगे कहा कि कुड़मी जनजाति समाज अपनी कुडमालि भाषा, कला,संस्कृति,पूजा पद्धति के रूप मे पहाड़,पत्थर,जल आदि प्रकृति पूजक के रूप में अपने जीवन संस्कार को स्थापित एवं संरक्षित किये हुए हैं।

कुड़मी जनजाति समाज प्रकृति पूजक,नारी प्रधान समाज हैं। जिसका धर्म सरना हैं,जो कल्पना प्रधान धर्मों से भिन्न हैं।

बैठक के माध्यम से कुड़मी जनजाति को संवैधानिक मान्यता दिए जाने पर आपत्ति जताने वालें  विरोधियों को संदेश दिया गया कि हमारी प्रथागत व्यवस्था को सबसे पहले जाने और समझे कि धर्म-कर्म संस्कार किस तरह से संचालित होता हैं और कौन करता हैं?

हमारा पूजा धर्म कर्म काण्ड संस्कार आज भी आदिवासी द्वारा ही संचालित होता हैं, फिर हम हिन्दू कैसे हुए?

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 18 दिसंबर  को किसान चौक बरवाअड्डा से बिनाद बिहारी महतो,टेकलाल महतो प्रतिमस्थल तक जीटी रोड में रन फॉर एसटी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।जिसमें हजारों की संख्या में कुड़मी समाज के लोग शामिल होंगे।बैठक में मुख्य रूप से मंटू महतो,हलधर महतो,नरेश कुमार महतो,राजेन्द्र प्रसाद महतो,दयानंद महतो,देवनारायण महतो,रूपेश महतो,सोहन महतो लखन महतो,शंकर महतो,सुरेश महतो,गोपाल महतो,धनेश्वर महतो सहित अन्य उपस्थित हुए।सभा में उपस्थित जिले भर से आए हुए गणमान्य अगुआ साथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने