अजब गजब बाइक की अदला बदली,मामला थाने तक की थी संभावना।


 अजब गजब बाइक की अदला बदली,मामला थाने तक की थी संभावना।

धनबाद।जिलें में बीते दिनों कुछ अजब गजब की घटना घटित हुई।मामला थाने तक जाने की संभावना हो गई थी।लेकिन,फिर सब कुछ ठीक हो गया।बताया जाता हैं कि बस्तकोला निवासी राजू कुमार अपने बाइक लेकर आईडीबीआई बैंक धनबाद बैंक मोड़ शाखा के समीप एटीएम से पैसा निकालने के लिए रुके।जहां उन्होंने अपनी बाइक खड़ी करके एटीएम से पैसा निकाला और वापस आकर बाइक लेकर चल दिए।लेकिन,ज्ञात हुआ कि ये क्या बाइक किसी और की हैं।फिर उन्हें संदेह हुआ कि कहीं उनकी बाइक चोरी हो गई हैं।वे इस मामले को थाने में शिकायत दर्ज करने की सोच में थे।तभी जिन्होंने गलती से बाइक लेकर गए थे।वे संपर्क में आए और फिर दोनों ने अपनी अपनी बाइक की अदला बदली कर ली।कारण दोनों ही बाइक एक ही कंपनी और एक ही मॉडल सहित एक ही रंग की भी थी।साथ ही चाभी भी दोनों के एक दूसरे के बाइक पर काम कर गया।जिस वजह से यह गलती हो गई और दोनों की बाइक गलती से अदल बदल गई।इस पर राजू कुमार ने अपनी आप बीती बताई।सब ने इस घटना पर आनंद लिया,लेकिन सोचने की बात रहीं और थोड़ा सा चिंताजनक भी।कारण इस घटना में ईमानदारी रहीं इस वजह से आपस में सब कुछ सही तरीके से हो गया।लेकिन,हमेशा सतर्क रहने की जरूरत हैं और ध्यान से अपने बाइक के साथ कहीं भी रुके और ध्यान पूर्वक ही बाइक को लेकर चलें।राजू कुमार ब्रांच 2 अंतर्गत एलआईसी एजेंट का काम करते हैं।अन्य के बारें में कोई विशेष जानकारी प्राप्त नहीं हुई।लेकिन,जो भी हो इस अजब गजब की घटना से सीख लेने की भी जरूरत हैं।अगर गलती से हुई हो तो ईमानदारी दिखाएं और हमेशा सतर्क रहें,जागरूक बनें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने