संसद भवन घेराव को लेकर कुड़मी समुदाय के लोग हुए दिल्ली रवाना।


 संसद भवन घेराव को लेकर कुड़मी समुदाय के लोग हुए दिल्ली रवाना।

बलियापुर।हाई स्कूल मैदान  बलियापुर धनबाद से बस में टोटेमिक कुड़मी/कुरमी विकास  मोर्चा  (महतो ) समाज के लोग वर्षों पुरानी मांग को लेकर संसद भवन घेराव के लिए दिल्ली रवाना हुए।संसद भवन घेराव कार्यक्रम 12 दिसंबर को निर्धारित हैं।उक्त कार्यक्रम में तीन प्रांत झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से 10 हजार की संख्या में टोटेमिक कुड़मी (महतो ) समाज के सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि सहित अन्य शामिल होंगे।ऐतिहासिक स्थल बलियापुर से समाज की बेटी - बहु सिंदरी विधायक इन्द्रजीत महतो की धर्मपत्नी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य तारा देवी के द्वारा परंपरागत सामाजिक रीति-रिवाज हल्दी का टीका एवं लोटा के पानी को आमपात द्वारा सबको छिड़क कर समाजिक झंडा दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

मौके पर संगठन के क्षेत्रीय प्रभारी राजू महतो,जिला अध्यक्ष डब्ल्यू महतो,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय महतो,उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर, महतो,केंद्रीय सदस्य मुनचुन महतो,मुखिया दिलीप महतो, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, राजकिशोर महतो,बिष्णु महतो, मिहिर महतो,वार्ड टापू महतो, जयदेव महतो,अरुण महतो,चंडी चरण महतो,बलराम महतो सोमनाथ महतो,विश्वामित्र महतो, किशोर महतो,मोहन महतो,गाजू महतो,जगदीश महतो,सर्वेश्वर महतो,त्रिलोचन महतो,राजेश महतो सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने