संस्कार शाला में बच्चों ने नैतिक शिक्षा और राजयोग सीखा।
डुमरी।पीएनडी जैन उच्च विद्यालय में शनिवार को प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा राजयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें लालमणि साव ने कहा कि आत्मा के सात गुण ज्ञान,पवित्रता,शांति,शक्ति,आनंद,प्रेम और सुख हैं।जबकि संस्था से जुड़े अन्य सदस्य किशोर भैया,बबीता बहन और अन्य बहनों ने संस्कार शाला में बच्चों को नैतिक शिक्षा और राजयोग सिखाया।बच्चों को सीख देते हुए वक्ताओं ने कहा कि आत्मा की तीन शक्तियां मन,बुद्धि और संस्कार हैं।आत्मा की शुद्धिकरण का सर्वश्रेष्ठ उपाय योग और ध्यान हैं।किशोर भाई ने अध्ययन में एकाग्रता के गुर बच्चों को सिखाया।प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन ने संस्था के ऐसे प्रयास को अच्छी पहल बताया।कार्यक्रम में कृष्ण कुमार सिंह,संगीता जैन,प्रमोद कुमार यादव,सदानंद प्रसाद,माधुरी कुमारी, देवेश कुमार ,रजत जैन,रूपलाल मंडल,सुब्रत सामंत, दयानंद कुमार,विवेक जैन,वैभव रानी,संजीव कुमार जैन,संजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
