स्टांप और स्टेपनी से धनबाद का भला नहीं होगा
धनबाद। सामाजिक कार्यकर्ता तारा पाठक ने न्यू कार्मिक नगर स्थित अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजित कर नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी की पेश किया। उन्होंने बताया कि बतौर सामाजिक कार्यकर्ता वे समाज की सेवा करती आई हैं सामाजिक कार्यों का लंबा अनुभव है इसलिए महापौर जैसे गरिमामय पद के लिए मैदान में उतरना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि वे शहर के सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट की दशा के साथ वृद्धाश्रम के साथ स्ट्रीट चिल्ड्रन के लिए काम करना चाहती हैं लोअर क्लास की महिलाएं के लिए स्वरोजगार की व्यवस्था करना उनका मुख्य उद्देश्य होगा। मौके पर शकुंतला मिश्रा, नीतू तिवारी एवं अन्य मौजूद थी।
स्टांप और स्टेपनी नहीं चाहिए
उन्होंने बताया कि कोयलांचल में मेयर पद महिला आरक्षित होने पर कोई अपने बहू को प्रत्याशी बना रहा तो कोई बेटी और कोई पत्नी को आगे रखकर खुद चुनाव लड़ना चाह रहा है ऐसे लोग धनबाद का भला नहीं कर सकते। उन्होंने धनबाद के चर्चित घराने को आड़े हाथ लेते हुए कहा धनबाद किसी की बपौती नहीं है कि धनबाद की जनता हर बार उन्हें चुनाव में जिताते रहेगी। उन्होंने लोगों से स्टांप और स्टेपनी प्रत्याशी से बचने की अपील की। इसके साथ ही कहा कि डॉक्टर लोग अगर चुनाव लड़ेंगे तो वे दोहरी जिम्मेदारी कैसे निभा पाएंगे।
