टुंडी थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध कोयला डिपू में मारा गया छापा

धनबाद।  टुंडी में शनिवार को देर रात गुप्त सूचना के आधार पर टुंडी थाना प्रभारी के द्वारा अवैध कोयला डिपू में छापा मारकर करीब 30 टन कोयला जब्त किया गया। मौके पर टुंडी प्रभारी शारदा रंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि टुंडी प्रखंड के कटनियां पंचायत स्थित छाताबाद गांव  और  पूर्णाडी पंचायत ठेठाटांड गांव के पास अवैध कोयला डिपू का संचालन कुछ दिनों से चल रहा था गुप्त सूचना पर अपने सदलबल के साथ उक्त डिपू में छापा मारकर करीब 30 टन कोयला बरामद किया गया।वही इस मामले में पूर्णाडी पंचायत के ठेठाटांड गांव मुकेश पांडे जिनका कोयला जप्त किया गया उनके चाचा गोपाल पांडे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीती रात हम लोग घर पर नहीं थे और उसी बीच टुंडी प्रभारी के साथ उनके टीम ने हमारे यहां से कोयला जप्त किया। जो कोयला उन्होंने जप्त कर लिया। वह कोयला कोई अवैध नहीं है हमने यह कोयला खरीदा है। अपने एटा भट्ठा में लगाने के लिए यह कोयला पिछले 1 साल से अधिक समय से रखा गया है। मेरे पास इस कोयले की सारे पेपर अप टू डेट है। मैंने यह कोयला अपने एटा भट्ठा में लगाने के लिए खरीदा था लेकिन बारिश के वजह से काम रुक गई थी। अब जब मैं यह कार्य स्टार्ट करने वाला था तो टुंडी थाना के द्वारा हमारा कोयला जप्त कर लिया गया है मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि मेरा कोयला वापस किया जाए सारे कागजातों को देखकर अगर मेरी कोयला अवैध पाई जाती है तो वह बेशक मुझ पर एफआईआर दर्ज दर्ज करें।


Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने