गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के बच्चों को मधुमेह से बचाव के लिए जागरूक किया गया

धनबाद। मारवाड़ी विकास ट्रस्ट, झारखंड डायबिटीज एवम आई सेंटर, श्री श्याम भक्त मंडल हीरापुर एवं चेम्बर आफ कामर्स पार्क मार्केट के सम्मलित प्रयास से पंचदवीसीय विश्व मधुमेह जागरूकता दिवस पर कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में गुरु गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल में 200 बच्चो के बीच मधुमेह से बचाव के तरीके डाक्टर अजय पटवारी द्वारा विस्तार से बताया गया एवम बच्चो के बीच प्रश्नावली के माध्यम से मधुमेह के विभिन्न पहलुओ पर चर्चा करते हुए सभी बच्चो को पुरस्कार के रूप मे टाफी एवं कलम दी गयी। कार्यक्रम मे विद्यालय के प्राचार्य जास थोमस के अलावा ट्रस्ट के सचिव अनिल मुकीम एवं कोषाध्यक्ष बिनोद पसारी उपस्थित थे। सचिव अनिल मुकीम ने सभी का अभिवादन करते हुए मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है पर बच्चो को जीवन में सामाजिक कार्य हेतु प्रेरित किया।श्री बिनोद पसारी, कोषाध्यक्ष ने सभी का  धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पिछ्ले तीन दिनो मे शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर जागरूकता अभियान के तहत सही प्रश्न का उत्तर देने वालो को पुरस्कृत किया एवम सभी पुरस्कृत लोगो के बीच लाटरी द्वारा चयनित 12 नाम का चयन डाक्टर सीमा पटवारी, गुंजन संघवी एवम प्रीती संधू के द्वारा सम्पन्न हुआ। सभी चयनित लोगो को रविवार को डाक्टर अजय पटवारी के जोड़फाटक स्थित चेंबर मे पुरस्कृत किया जायेगा। निबंध प्रतियोगिता के विजेताओ को भी पुरस्कृत किया जायेगा। यह जानकरी सचिव अनिल मुकीम ने दी।

Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने