धनबाद। बिजली विभाग के धनबाद डिवीजन में कार्यपालक अभियंता एसबी तिवारी अध्यक्षता में ऊर्जा मित्रों की बैठक हुई। जिसमें सभी उर्जा मित्रों को सही बिलिंग और हाउसहोल्ड कार्ड मेंटेन करने का आदेश दिया गया। उनसे प्रतिदिन हाउसहोल्ड कार्ड को बिजली विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर भेजने को कहा गया।
हाउसहोल्ड कार्ड की जांच करेंगे बिजली अधिकारी
लंबे समय से ऊर्जा मित्र के घर बैठे बिलिंग की शिकायत मिल रही थी इसको देखते हुए विभाग हाउसहोल्ड कार्ड में दर्ज उपभोक्ताओं को फोन करके बिलिंग संबंधित पूछताछ करेगा। इसके लिए एई,जेई स्तर के अधिकारी कार्ड में दर्ज 50 उपभोक्ताओं को फोन करके क्रॉस चेक करेंगे।
घर के बाहर लगेंगे सभी मीटर
बैठक में उर्जा मित्रों ने ने बताया कि कई उपभोक्ता अभी भी अपने बिजली मीटर घर के अंदर लगाए हुए हैं जिससे मीटर के साथ छेड़छाड़ की संभावना बनी रहती है उस पर कार्यपालक अभियंता ने ऊर्जा मित्रों को सभी उपभोक्ताओं के मीटर घर के बाहर लगाने का आदेश दिया। मौके पर सहायक अभियंता इरफान खान, सभी जेई और बिलिंग एजेंसी के सदस्य मौजूद थे।
